11:40 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

मोदी की गारंटी वाली गाड़ी गांव हतसा पहुंची तो ग्रामीणों जोरदार स्वागत किया

बिसौली। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत मोदी की गारंटी वाली गाड़ी गांव हतसा पहुंची तो ग्रामीणों जोरदार स्वागत किया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम भारत यादव ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए। श्रीमती यादव ने ग्रामीणों को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान देने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे देश की जनता मोदी की गारंटी पर पूर्ण विश्वास करने लगी है। बीते विधानसभा चुनाव में जनता ने भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाकर इसका प्रमाण भी दे दिया। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख अमित पाठक, सविता शर्मा, नीटू पाल, चंद्रपाल शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, गोविंद पादक आदि भाजपाई उपस्थित रहे।