उझानी जहरखुरानी के शिकार युवक को हजरतगंज मे फेंक गये चालक परिचालक।
उझानी बदायूं25 दिसंबर । हरियाणा में काम करने वाला युवक दिल्ली से रोडवेज बस में बदायूं आ रहा था। रास्ते में जहरखुरानी का शिकार हो गया। चालक परिचालक उसे गांव हजरतगंज में फेंक गए। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया । हजरतगंज के पास एक युवक नशे की हालत में मिला होश में आने पर मालूम हुआ युवक हरीशचंद्र पुत्र धर्मवीर निवासी सरसेना थाना हजरतगंज क्षेत्र का रहने वाला है। जो हरियाणा में मेहनत मजदूरी का काम करता है रविवार को दिल्ली से रोडवेज बस में अपने घर वापस आने को बैठा। रास्ते में ही बस में जहरखुरानी का शिकार हो गया । सोमवार की सुबह 10:30 बजे के आसपास उझानी थाना क्षेत्र के गांव हजरतगंज के पास में मिला जिसे राहगीरों व पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया । जिसे बाद में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। राजेश वार्ष्णेय एमके