11:24 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

भारतीय किसान यूनियन चढूनी की बिल्सी तहसील प्राँगण में 1 जनवरी को होगी मासिक पंचायत।

भारतीय किसान यूनियन चढूनी की बिल्सी तहसील प्राँगण में 1 जनवरी को होगी मासिक पंचायत।
भाकियू चढूनी जिलाध्यक्ष सतीश साहू के दिशा निर्देश पर भाकियू के जिला कोषाध्यक्ष रहीस अहमद व बिल्सी तहसील अध्यक्ष नन्नू सैफी अंबियापुर ब्लॉक अध्यक्ष अजीत माहेश्वरी ने तहसील क्षेत्र में रिसोली, खैरी, बादशाह पुर सहित दर्जन भर गाँवों में किसानों से संपर्क किया और अधिक से अधिक किसानों को पंचायत में शामिल होने का आग्रह किया। ज़िला कोषाध्यक्ष रहीस अहमद ने कहा भाकियू चढूनी ही किसानों और मजदूरों की हक़ की आवाज़ उठाने वाला जनपद में एक मात्र संगठन है। अंबियापुर ब्लॉक अध्यक्ष अजीत माहेश्वरी ने कहा किसान मजदूर दुखी है उनका दुःख दर्द अधिकारियों को मासिक पंचयात के माध्यम से भाकियू चढूनी के नेता मंच से सुनाएंगे। तहसील अध्यक्ष नन्नू सैफी ने कहा किसानों की समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन भी अधिकारियों को सौंपा जाएगा।