11:41 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

बदायूं से16खिलाडी आगरा में उत्तर प्रदेश11बीं आगरा बिंटर कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करंगे

आज दिनांक 23/12/2023 को बदायूं से16खिलाडी आगरा में उत्तर प्रदेश11बीं आगरा बिंटर कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करंगे।
उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के क्रम में आज दिनांक 23/12/2023 के शाम 4 बजे ताइक्वांडो के जिला अध्यक्ष सरदार अजय पाल सिह की अध्यक्षता में बदायूं के प्रशिक्षार्थी की फ्री स्टाइल ट्रेनिंग कराई उन्होंने कहा बदायूं जनपद एवं उझानी तहसील सहसवान तहसील से भी ताइक्वांडो के प्रशिक्षार्थी भाग लेंगे।
जिसमें प्रति प्रशिक्षार्थी किलोग्राम स्तर से भागबर्ग में भाग लेंगे।
इस प्रतियोगिता में सभी बच्चों के टीम मैनेजर रूपाल मान ताइक़्वांडो कोच टीम मैनेजर रहेंगी।
उत्तर प्रदेश की 11बीं बिंटर कप प्रतियोगिता में निम्न प्रशिक्षार्थी भाग लेंगे
अर्थव गुप्ता,आराध्य पालीवाल,योग्य राठौर, जूनिर ।
बासुदेव भसीन फ्रेसर,किंजल सैनी फ्रेसर,उत्कर्ष क्लव बेड राज रस्तोगी
A P इंटरनेशन नेशनल कॉलेज उझानी से ताइक्वांडो खिलाड़ी निखिल शिकरबार ,आयुष कश्यप, देव यादव, सक्षम गोयल, निखिल कुमार आदि भाग लेंगे सभी बच्चों को और कर्मचारी नेता इंजीनियर प्रमोद कुमार शर्मा और मधुकर शर्मा ने बच्चों को प्रोत्साहित करने के टिप्स देते हुए उन्हें विजय होने का शुभकामनाओं का आशीर्वाद दिया।