10:45 pm Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

लिसनिंग मेक्स 21 फाउंडेशन ने किऐ वीर वालक,वालिकांऐ सम्मानित

उझानी बदायूं 23 दिसंबर। लिसनिंग मेक्स 21 फाउंडेशन के द्वारा गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादो की याद मे मनाएं जानें वाले वीर बाल दिवस के तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत पर आज वीर खिलाड़ी बालक व वीर खिलाड़ी बालिका को सम्मानित किया गया।
गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादे तीरंदाज़ी के वीर योद्धा थे इसलिए मुख्य रूप से तीरंदाजी के दो खिलाड़ियों को वीर खिलाड़ी बालक सम्मान दिया गया।
मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय कवयित्री श्रीमती सोनरूपा विशाल एवम डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह रीजनल मैनेजर ई गवर्नेंस ने वीर खिलाड़ी बालक व वीर खिलाड़ी बालिकाओं को सम्मानित किया।।
विध्नेश ने हरिद्वार मे सीबीएससी जोनल आर्चरी में कांस्य पदक जीतकर सीबीएससी नेशनल देहरादून में प्रतिभाग किया तत्पश्चात माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश से आयोजित जनपदीय एवं मंडलीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक लेकर प्रादेशिक तीरंदाजी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए एसजीएफआई नदियाल गुजरात में राष्ट्रीय स्तर रिकर्व तीरंदाज़ी प्रतियोगिता में अंदर 14 आयु वर्ग मे प्रतिभाग किया
इस मौक़े पर लिसनिंग मेक्स 21 फाउंडेशन के फाउंडर व श्रावक राजन मेंदीरत्ता ने कहा की बालक व बालिका खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने व खेल में प्रगति करने के लिए हमारी फाउंडेशन हर संभव मदद करने की कोशिश करेगी । इस मौके पर हरबिलास गोयल इंटरनेशनल स्कूल के छात्र शैलेन्द्र को और भदवार गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्रा सोहलिया खान व अंशिका खान को तीरंदाजी में और खो खो में प्राथमिक विद्यालय की छात्रा नैना और सुजाता। एथेलेटिक्स में बदायूं की दो छात्रा गुंजा और लक्ष्मी ओर टेबिल टेनिस में केंद्रीय विद्यालय की छात्रा आराध्या यादव को , हॉकी में जनपद के चार छात्र विवेक करन और सौरभ शिवम को वीर खिलाड़ी बालक व बालिका सम्मान दिया गया । इस अवसर पर लिसनिंग मेक्स 21 फाउंडेशन के संरक्षक सुभाष थरेजा, जिला केसरी पहलवान हरबंश यादव, कोच इकबाल अहमद, कोच नेहा बी, गेम्स टीचर सुनीता वर्मा उपस्थित रही। राजेश वार्ष्णेय एमके