3:22 pm Wednesday , 26 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी धूमधाम से निकाली सांई पालकी शोभायात्रा

*उझानी धूमधाम से निकाली सांई पालकी शोभायात्रा।

बाजार में जगह जगह श्रृद्धालुओं ने की पुष्प बर्षा।

-उझानी बदायूं 22 दिसंबर। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से पूजा अर्चना कर साईं पालकी शोभायात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई। पंजाबी कालोनी के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर मे आज सुबह सांई राम की प्रतिमा को मंगल स्नान कराया गया। महंत प्रीतमलाल शर्मा ने मंत्रोच्चार कर पूजन कराया। सांय को साईं पालकी शोभायात्रा मंदिर परिसर से शुरू हुई स्टेशन रोड, अनाज मंडी,कछरारोड, बदायूं रोड होती हुए। मंदिर प्रांगण में जाकर धार्मिक कार्यक्रम में परिवर्तित हो गई। श्रृद्धालुओं ने जगह जगह शोभायात्रा पर पुष्प बर्षा कर साईं राम की आरती उतारकर प्रसाद का वितरण किया। इस मौके पर मंदिर के महंत प्रीतमलाल शर्मा, ओमप्रकाश अदलक्खा, गिरीशचंद्र वार्ष्णेय,अभदेश गोयल, जयपाल थरेजा, बंदना बब्बर,राजीव बब्बर,सत्य प्रकाश अदलक्खा, बीरेंद्र कुमार, श्याम, निंदी थरेजा, सहित हजारों सांई भक्त मोजूद रहे। राजेश वार्ष्णेय एमके