10:39 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

पेंशनर्स दिवस में पेंशनरों की सुनी गयी समस्याएं

बदायूँः 19 दिसम्बर। अपर जिलाधिकारी (प्र0) वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में, जिला परिषद, सभागार कक्ष में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्षों/उनके प्रतिनिधियों एवं जनपद के सिविल बेसिक शिक्षा/माध्यमिक शिक्षा/विद्युत/पुलिस पेंशनर्स यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा सभी पेंशनर्स पदाधिकारियों को कोषागार स्तर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया। बैठक में सिविल पेंशनर्स यूनियन के पदाधिकारी प्यारे लाल यादव “शिशु“, भीमसेन सगर, सुजान सिंह राठौर, ओमप्रकाश शर्मा, संतोष शर्मा, प्रमोद शर्मा आदि ने पेंशनरों का प्रतिनिधित्व किया तथा डी0डी0ओ0 व उनके प्रतिनिधियों ने भी बैठक में भाग लिया।
पेंशनर्स दिवस में पेंशनर्स संघ के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे, जिन्होंने कोषागार, के लिए अपने-अपने विचार व्यक्त किये। अनीस अहमद, अध्यक्ष बेसिक शिक्षा पेंशन द्वारा कोषागार से पूर्व में किये हुये मांगों के पूर्ण हो जाने पर कोषागार व वरिष्ठ कोषाधिकारी विकास चौधरी का आभार व्यक्त किया व सहयोग की सराहना की गयी। बैठक का संचालन राजीव कुमार, प्रभारी सहायक कोषाधिकारी, द्वारा किया गया।
इस अवसर पर तालेवर सिंह, रामबहादुर, मोहित रस्तोगी, अकरम हुसैन, भूप सिंह, विपिन शर्मा, नीतू यादव, दिव्या शुक्ला, अंशुल गोयल, अभिषेक मिश्रा, श्रीपाल, सुरेश चन्द्र सक्सेना, पीयूष कुमार सिंह तथा समस्त कोषागार कर्मियों ने पेंशन दिवस के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान किया।