10:47 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

आकस्मिक निधन पर उनके आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त कर परिवार को सांत्वना दी

समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव के प्रतिनिधि अवधेश यादव बिल्सी में मुहल्ला नंबर 8 बाबू कुरेशी के पिता के आकस्मिक निधन पर उनके आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त कर परिवार को सांत्वना दी, बिल्सी में ही गोपाल गुप्ता जी के पिता स्व ०दयाचंद गुप्ता जी के निधन पर परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की,बिल्सी विधान सभा क्षेत्र में ग्राम पालपुर में स्व ०चरण सिंह जी के निधन पर और बक्सर में स्व ० रामबल यादव जी के निधन पर शोकाकुल परिवारों के बीच जाकर शोक संवेदना व्यक्त कर सांत्वना दी,उझानी में वरिष्ठ समाजवादी नेता श्याम यादव के पिता की तेरहवीं में प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर किशोरी लाल शाक्य, सदस्य जिला पंचायत सुनील यादव , रोहित यादव आदि लोग कार्यक्रम में शामिल रहे !