सिलहरी से पीएस पटेल की रिपोर्ट
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के जवाहरपुरी पुलिस चौकी के निकट प्राइवेट बस ने वाइक सवार युवक को कुचला मौके पर मौत प्रत्यक्षदर्शियों बाइक सवार मृतक दयाराम निवासी थालिया नगला थाना मूसाझांग बदायूं से घर जा रहा था तीव्र गति से आ रही निजी बस ने पीछे से टक्कर मारकर कुचल दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भिजवाया