10:57 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

ब्लॉक प्रमुख पति अनेक पाल सिहं से बाल हॉट कुकुर योजना में घोटाले की शिकायत की

सिलहरी से
पीएस पटेल की रिपोर्ट
ब्लॉक सलारपुर ब्लाक प्रमुख पति अनेक पाल सिंह और बाल विकास परियोजना ब्लॉक अधिकारी सीडीपीओ देवेंद्र में बाल विकास परियोजना मे लगातार हो रहे घोटाले को लेकर कई गांव के ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक प्रमुख पति अनेक पाल सिहं से उनके आफिस ब्लाक मुख्यालय पर बाल हॉट कुकुर योजना में घोटाले की शिकायत की जिस पर ब्लॉक प्रमुख पति ने सीडीपीओ कार्यालय पहुचकर ब्लॉक मुख्यालय पर जाकर सीडीपीओ देवेंद्र सिंह को फटकार लगाई पर मौजूद ग्राम प्रधान पड़ोलिया ग्राम पंचायत निरंजन पाल सिंह ने बताया कि उनके गांव में बीते 15 दिन से हार्ड कुकुर योजना के अंतर्गत बच्चों को पका पकाया भोजन नहीं मिल रहा है उन्होंने आरोप लगाया कि उनके गांव की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने ग्राम पंचायत निधि से 8:30 हजार रुपए का युक्त भोजन के लिए चेक कटवा लिया है लेकिन आज तक खाद्यान्न नहीं खरीदा गया है नहीं मिल रहा है मौके पर ग्राम प्रधान राघवेंद्र,निरंजन पाल , आदि कई गांव के ग्राम प्रधान मौजूद रहे