गंगा मैया के प्रति श्रद्धा भाव जागरण के साथ साथ गंगा मैया की सेवा और स्वच्छता के प्रति संकल्प बद्ध हुई,ब्रज प्रांत की गंगा सेविका ।आज गंगासमग्र ब्रज प्रांत में गंगा सेविका प्रांत प्रमुख गीता सिंह के बैठक मंत्र से प्रारम्भ हुई ।
बैठक में सभी जिलों से नारी शक्ति ने आनलाइन बैठक में सहभागिता करी।सभी महिलायें भिन्न-भिन्न क्षेत्र से थी ,इस बैठक में गृहणी से लेकर शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत, साहित्यिक कार, कवियित्री,सरकारी पदों पर कार्यरत तथा व्यापार रत,एवं सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली बहनें उपस्थित रहीं।गंगासमग्र के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामाशीष जी ने गंगा स्वरूपा बहनों को प्रणाम कर कहा वास्तव में हमारे देश में जितनी भी नदियाँ हैं सभी गंगा का ही स्वरूप है,हम किसी भी जल में स्नान करें हर हर गंगे ही कहते हैं,माँ गंगा जीवित देवी के रुप में विद्यमान हैं,जिनके पूजन से सेवा से स्वार्थ और परमार्थ दोनों ही सिद्ध होते है अत: हमें समय के परिवर्तन के साथ अपनी योग्यतानुसार , क्षमतानुसार गंगा की अविरलता निर्मलता के संदर्भ में कुछ न कुछ प्रयास करते रहना चाहिए।
डाक्टर राधाकृष्ण दीक्षित जी संयोजक ब्रज प्रांत ने कहा कि धरती
पर परिवर्तन नारी के द्वारा ही संभव हुआ है,नारीश्वर है,श्रेष्ठा है,श्रद्धा है,चिंगारी है,ऊर्जावान है वह समाज की दिशा निर्धारित करती है अत:गंगा की स्वच्छता के लिए मातृशक्ति को आगे आना ही पडेगा।गंगा हमारी धार्मिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, और आध्यात्मिक पहचान है ,भारत की आध्यात्मिक चेतना से परिपूर्ण गंगा का स्वरूप कैसा होना चाहिए हमें यह विचार कर स्वयं में परिवर्तन लाना है और गंगातट को स्वच्छ निर्मल अविरल रखना है।
बैठक में ब्रज प्रांत की सहसंयोजक सीमाचौहान, प्रांत टीम से ममता दीक्षित, अर्चना चौहान, पूनम सिंह, संध्या सिंह, विजयलक्ष्मी ,रहीं।डाक्टर ममता नौगरिया शुभ्रा माहेश्वरी,निशि अवस्थी ,सरला चक्रवर्ती, प्रमिला गुप्ता, उमा सिंह,सविता चौहान लीना सिंह, सीमारानी,शीतल राणा ,प्राची शंखधार ,सरिता चौहान, पिंकी ,गुड्डी राघव, अलका सागर बदायूं से उपस्थित रहीं,शाहजहांपुर सोनम शर्मा,भावना,मनीषा,मंजू,विभा कई बहनें उपस्थित रहीं।मैनपुरी से नीतू,अलीगढ से मीरा,पीलीभीत से निकिता,रंजना, हाथरस से सुनीता,शुभा कासगंज से राजकुमारी ,प्रियंका आदि अनेकों बहनों ने गंगा के प्रति श्रद्धावान होकर शपथ ली है ।साथ ही दो और तीन फरवरी को गोरखपुर में होने वाले सम्मेलन में पहुंचने की योजना बनी और दस मार्च को गंगा सेविका आयाम की प्रत्यक्ष बैठक सोंरों में होना निश्चित हुई ।23दिसम्बर को यात्रा पर्व आयाम के अन्तर्गत पंचकोशीय परिक्रमा सोरों में पहुंचने का भी निर्णय लिए गये ।कल्याण मंत्र के साथ बैठक सम्पन्न हुई। हर हर गंगे।