10:39 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

परिवार परामर्श केन्द्र कर रहा है सराहनीय कार्य

*परिवार परामर्श केन्द्र कर रहा है सराहनीय कार्य*

बुधवार को परिवार परामर्श केन्द्र पुलिस आफिस में आयोजित किया गया, जिसमें कुल 04 फाइलें लगायी गयीं, चारों फाइलों में दोनों तरफ के पक्षकारों को समझकर सुलह का रास्ता बनाते हुए चरों फाइलों में अग्रिम तिथि लगा दी गयी। इस दौरान काउन्सलर्स अशोक खुराना व गिरधारी सिंह राठौर मौजूद रहे। इनके अलावा प्रभारी पूनम सिंह, म.का. कविता, राखी, आरती व मीना उपस्थित रहे।