12:58 am Wednesday , 26 February 2025
BREAKING NEWS

बिल्सी में भक्तों ने कराया सुंदरकांड का पाठ

बिल्सी में भक्तों ने कराया सुंदरकांड का पाठ

बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या छह निवासी एवं व्यापार मंडल के नेता सुधीर सोमानी के आवास पर बीती मंगलवार की रात नगर की श्री बालाजी सेवा समिति के तत्वावधान में सुंदररकांड का पाठ किया। सुंदरकांड का महत्व बताते पंडित किशन स्वरुप दीक्षित ने कहा कि कलयुग में लोगों को अगर रोग तथा कष्टों से मुक्ति चाहिए तो घर-घर सुंदरकांड पाठ करना पड़ेगा। कलयुग में हनुमान जी साक्षात रूप में उपस्थित है। इससे पहले यहां विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम संपन्न कराए गए। बाद में आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके समिति के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे है।