10:53 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूँ को मिली दान की दूसरी देह

राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूँ को मिली दान की दूसरी देह

कानपुर निवासी मनोज सेंगर एवं उनकी पत्नी माधवी सेंगर द्वारा पूरे प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों में अनुसंधान एवं शोध के लिए चलाए जा रहे युग दधिचि देहदान अभियान के अंतर्गत बुद्धवार को किदवई नगर कानपुर निवासी 79 वर्षीय महिला स्व० प्रेमलता केडिया जी की पार्थिव देह राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूँ को चिकित्सा संबंधी अनुसंधान एवं शोध के लिए समर्पित की गयी।

कॉलेज को यह दूसरी देह प्रदान की गयी। सेंगर जी बताया कि स्व० प्रेमलता जी ने 12 दिसंबर 2023 को देहदान संकल्प किया था। कल 12 दिसंबर 2023 को देर शाम उनका निधन होने पर पुत्रवधु अराधना जी द्वारा सूचना देकर देहदान कराने का आग्रह किया गया, इसके बाद श्री सेंगर ने अपनी टीम से परामर्श करके देह को राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूँ को दान करने का निश्चय किया। इसके बाद सभी जरूरी कागजी कार्रवाही करवाकर देह लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुँचे जहां पर एनाटमी विभाग के विभागाध्यक्ष, डा० मुकत्याज हुसैन एवं कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डा० अरूण कुमार को सम्मान सहित देह समर्पित की।

कानपुर में देह समर्पण के स्व० प्रेमलता जी को उनकी पुत्रवधु आराधना केडिया, पौत्र अक्षत केडिया एवं शुभ केडिया ने मंत्रोच्चार सहित पुष्मयां करते हुए विदा किया।

राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूँ के प्रधानाचार्य डा० एन० सी० प्रजापति ने कहा कि युग दधिचि देहदान अभियान प्रमुख मनोज सेंगर के अथक प्रयास से कॉलेज को यह दूसरी देह प्राप्त हुई है। उन्होने बताया कि चिकित्सा विज्ञान की दृष्टि से महिला शरीर अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।

• कार्यवाहक प्राचार्य डा० अरूण कुमार जी ने देहदान की पूरी प्रक्रिया को मेडिकल कॉलेज में अपनी देखरेख में पूर्ण कराया। इस मौके पर एनाटॉमी विभाग के डा० राकेश कुमार वर्मा, डा० प्रियंका, प्रमोद कुमार, शाइस्ता परवीन, संदीप कुमार सिंह, पुष्पेंद्र पाल, अशोक कुमार, टिंकु कश्यप आदि उपस्थित रहे।