सीआरपी के चयन हेतु डूडा में आवेदन प्रारम्भ:-
परियोजना अधिकारी डूडा, देवेश कुमार सिंह द्वारा अवगत कराया गाय है कि जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) बदायूँ द्वारा चलाई जा रही दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक सामाजिक गतिशीलता एवं संस्थागत विकास के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से स्वयं सहायता समूहों के गठन आदि कार्यों हेतु कम्यूनिटी रिसोर्स पर्सन (सी.आर.पी.) के चयन हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित किये जा रहें हैं। आवेदन हेतु इच्छुक महिलाऐं किसी भी कार्यदिवस में डूडा कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर आवेदन कर सकती हैं। इच्छुक महिला को स्वयं सहायता समूह की गतिविधियों का न्यूनतम 1 वर्ष का अनुभव, 20 से 45 वर्ष की आयु, न्यूनतम योग्यता हाईस्कूल, मोबाइल एप चलाने में निपुणता एवं डिजिटल साक्षरता की सामान्य जानकारी होना अनिवार्य है। इच्छुक महिलाऐं दिनांक 18.12.2023 तक आवेदन कर सकती हैं।