10:49 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

दहेज रहित विवाह है बेटियों का सम्मान :आचार्य संजीव रूप* (मंदिर में किया गया दहेज रहित विवाह- ) गरीब माँ ने किया कन्यादान एक रुपए से

** साप्ताहिक सत्संग
*दहेज रहित विवाह है बेटियों का सम्मान :आचार्य संजीव रूप*
(मंदिर में किया गया दहेज रहित विवाह- ) गरीब माँ ने किया कन्यादान एक रुपए से

बिल्सी, तहसील क्षेत्र के यज्ञ तीर्थ गुधनी में स्थित आर्य समाज मंदिर में साप्ताहिक सत्संग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यजुर्वेद के मत्रों से यज्ञ किया गया तथा वेद मंत्रों के अर्थ का वाचन किया गया। इस अवसर “अंतर्राष्ट्रीय वैदिक विद्वान आचार्य संजीव रूप ने कहा *बेटियों का समाज में अभी भी उचित सम्मान बाकी है, बेटियों के प्रति अभी भी पुरुष समाज का दृष्टिकोण अच्छा नहीं है, जरूरत है इस बात की की सभी दहेज रहित विवाह करें , बेटियों का सबसे बड़ा सम्मान यही होगा । कुमारी तृप्ति शास्त्री ने सूरजपुर निवासी बंटी यादव व कुमारी मंजू के साथ यज्ञ मंदिर में विवाह संपन्न कराया । पूर्णता दहेज रहित विवाह में केवल सभी को मिष्ठान वितरण किया गया । मास्टर अगर पाल सिंह ने कहा शादियों में अब दिखावा बहुत होने लगा है गरीब लोग भी दिखावे के चक्कर में पढ़कर के बर्बाद हो रहे हैं खाना भी बर्बाद किया जाता है इस पर अंकुश लगना चाहिए । इस अवसर पर आर्य संस्कारशाला गुरुकुल के बच्चे तथा कुमारी मोना आर्य, ईशा आर्य, तान्या रानी, भावना रानी, श्रीमती मुन्नी देवी, श्रीमती मिथिलेश आदि मौजूद रहे