7:44 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

याकूब सैफी के आवास पर पहुँचे सपा के राष्ट्रीय सचिव ठाकुर योगेंद्र पाल सिंह तोमर

सपा के राष्ट्रीय सचिव ठाकुर योगेंद्र पाल सिंह तोमर याकूब सैफी के आवास पर पहुँचे
आने वाले चुनाव मिशन 2024 को लेकर की चर्चा
अखिलेश भैया के हाथों को मजबूत करें
धर्मेंद्र यादव जी को सपोर्ट करें 🙏

बदायूं।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ठाकुर योगेंद्र पाल सिंह तोमर समाजवादी सिपाही मोहम्मद याकूब सैफी के आवास पर चाय पर पहुँचे याकूब सैफी व मोहल्ले वालों ने ठाकुर योगेंद्र पाल सिंह तोमर का ज़ोरदार स्वागत किया स्वागत के बाद आने वाले चुनाव मिशन 2024 पर चर्चा की
ठाकुर योगेंद्र पाल तोमर ने युवाओं को अपने अपने बूथों पर वोट बढ़वाने का आग्रह किया उन्होंने कहा सपा हमेशा अपने पार्टी के सिपाहियों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ी है और खड़ी रहेगी सपाईयो ने हमेशा संघर्ष किया है।आगे भी करते रहेगे आने वाले समय में हमें पार्टी के लिए सिपाही की तरह हर मोर्चे पर खड़ा रहना है।
उन्होंने कहा आज युवाओ के पास न रोज़गार व्यापारी भाईयो पर जीएसटी का भार अब जनता जागरूक हो चुकी है।आगामी चुनाव मे सपा की बम्पर जीत होगी।इस मौके पर खालिद शेरवानी, पूर्व लेखपाल भुल्लन अली ,सोहैल, पप्पू भाई राजू भाई जमा भाई,मोहम्मद मियां, आकिब भाई, राजकुमार, ताबिश भाई रोहित गुप्ता, रवि मौर्य, सुमित गुप्ता, अजीत गुप्ता, अशोक मौर्य, शान गाजी मुसर्रत भाई, आमिल वारसी आदिल अमान खान आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।