बदायूँ : 07 दिसम्बर। परियोजना अधिकारी डूडा देवेश कुमार सिंह ने बताया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक “लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण“ के तहत जिन आवासों का निर्माण अब तक शुरू नहीं कराया गया है, उन सभी आवासों का भूमि पूजन कार्यक्रम दिनांक 08 से 10 दिसंबर के बीच अभियान चलाकर कराया जाएगा। भूमि पूजन कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न कराया जाएगा एवं स्वीकृति प्रमाण पत्र भी वितरित किये जायेगें।