7:37 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

20 दिसम्बर तक होंगे हज यात्रा के लिए आवेदन

बदायूँ : 07 दिसम्बर। ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मौ0 ख़ालिद ने बताया कि हज-2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 04 दिसम्बर 2023 से आरम्भ होकर अन्तिम तिथि 20 दिसम्बर 2023 तक जारी रहेगा। हज आवेदन पत्र भरने से पूर्व आवेदक हज-2024 के दिशा-निर्देशों (गाइडलाइन) को ध्यान से पढ़ लें। आवेदन हेतु मशीन पठित वैद्य अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट होना आवश्यक है जो आवेदन की अन्तिम तिथि से पूर्व का जारी हो व उसकी वैद्यता 31 जनवरी 2025 तक होना चाहिये। प्रत्येक आवेदक के लिए मान्यता प्राप्त कोविड-19 की वैक्सीन का लगा होना अथवा उड़ान से एक माह पूर्व लगवाना आवश्यक होगा तभी हज यात्रा की अनुमति होगी। आवेदकों की न्यूनतम व अधिकतम आयु की कोई सीमा निर्धारित नहीं है। ई-मेल पर जानकारी हेतु ई-मेल आई.डी shcuplko@rediffmail.com पर मेल कर प्राप्त कर सकेंगे। हज कमेटी ऑफ़ इण्डिया द्वारा ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार्य किये जायेंगे। इच्छुक आवेदक ऑनलाइन आवेदन हज कमेटी ऑफ़ इण्डिया की वेबसाइट https://www.hajcommittee.gov.in पर कर सकेंगे। आवेदन पत्र का प्रारूप इसी वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। ऑनलाइन/ऑफ़लाइन/मोबाइल एप ’’हज कमेटी ऑफ़ इण्डिया’’ पर आवेदन के पश्चात संलग्नकों सहित आवेदन-पत्र सचिव/कार्यपालक अधिकारी,उ0प्र0 राज्य हज समिति,10 ए विधानसभा मार्ग,लखनऊ को सम्बोधित कर हार्ड कॉपी उनके कार्यालय को डाक अथवा दस्ती जमा करना होगा। हज-2024 ज़िला स्तर पर हज यात्रियों की सुविधा हेतु मदरसा शम्सुल उलूम घण्टाघर बदायॅूं को हज ई-सुविधा केन्द्र/ हज फ़सिलीटेशन सेन्टर स्थापित कर मदरसे के प्रधानाचार्य श्री मुफ़ती मुहम्मद शमशाद हुसैन को नोडल अधिकारी नामित किया गया है ताकि हज यात्रियों को ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने में सुविधा प्रदान की जा सके। प्रदेश स्तर पर हैल्पलाइन मोबाइल नं0-मो0 शादाब ख़ॉं कनिष्ठ सहायक लेखा-7310103532, ज़िला स्तर पर हैल्पलाइन मोबाइल नं0 -मुफ़ती मुहम्मद शमशाद हुसैन- 9410022756, मुहम्मद स्वाले अली- 9520558429, अफ़ज़ाल अहमद- 9456406761 है।
—-