सोत नदी आंदोलनकारियों ने जिले की प्रभारी मंत्री/माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी जी को भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता जी व बिल्सी विधायक हरीश शाक्य जी की मौजूदगी में सोत नदी के पुनरुद्धार की मांग के साथ ज्ञापन सौंपा।माननीय मंत्री जी ने इस मुद्दे को शासन स्तर पर गंभीरता के साथ रखने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार हामिद राजपूत और अमित अग्रवाल पत्रकार, जैनुल आबेदीन लकी( सदस्य जिला योजना समिति बदायूं) सुमित अग्रवाल व हकीम मौलाना अफरोज खान , व सोवान खान, वारिस पठान आदि आंदोलनकारी मौजूद रहे
