उझानी ट्रेन की चपेट में आए किसान की मौत।*****-उझानी बदायूं 5 दिसंबर। कोतवाली क्षेत्र के गांव गडौरा निवासी अखिलेश कुमार 35 पुत्र गंगादीन की बीती रात एक बजे छतुइया फाटक के समीप ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अखिलेश अपने गांव गडौरा से आलू बेचने नवीन कृषि उत्पादन मंडी पर आया था। छतुइया फाटक बंद होने पर वह सौच को गया वहां ट्रेन आने से उसकी चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पहुंच कर मृतक को पोस्टमार्टम को बदायूं भेज दिया। मौत की खबर से परिवार के सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है। राजेश वार्ष्णेय एमके