“सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान” के अन्तर्गत राजकीय महिला महाविद्यालय, निकट कोतवाली घंटाघर, बदायूं में दिनांक – 06 दिसम्बर 2023 को जनपद स्तरीय क्विज (प्रश्नोत्तरी) प्रतियोगिता , पोस्टर प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उक्त सभी प्रतियोगिताएं महाविद्यालय में समय 11:00 बजे से आयोजित की जाएंगी। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को अपने साथ महाविद्यालय का परिचय पत्र एवं प्राचार्य द्वारा प्रमाणित प्रतिभागिता पत्र लाना अनिवार्य है
क्विज तथा पोस्टर थीम – सड़क सुरक्षा जागरूकता
पोस्टर प्रतियोगिता के अंतर्गत पोस्टर हाफ चार्ट पेपर पर प्रतियोगिता के समय ही बनाना होगा। अतः पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी पोस्टर निर्माण के लिए आवश्यक सामग्री अनिवार्य रूप से अपने साथ लेकर आएं । पोस्टर बनाने के लिए 01 घंटे का समय दिया जाएगा ।
भाषण का विषय:
सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन और व्यावहारिक चुनौतियां
भाषण की भाषा- हिंदी
भाषण का समय – अधिकतम 5 मिनट।
नोट – सभी प्रतिभागी अपना आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की फोटो कॉपी अपने साथ लेकर आएंगे।
जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में जो प्रतिभागी प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करेंगें वे प्रतिभागी मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। मंडल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक – 07 दिसंबर 2023 को वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी राजकीय महिला महाविद्यालय बरेली में 10:30 बजे से आरंभ होगा।
मंडल स्तरीय प्रतियोगिता हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रतिभागियों को जनपद स्तरीय प्रतियोगिता की समाप्ति के पश्चात दे दिए जाएंगे।
प्रो स्मिता जैन
प्राचार्य
राजकीय महिला महाविद्यालय बदायूं