बदायूँ : 05 दिसम्बर। लोक निर्माण विभाग के निर्माण खण्ड के अधिशासी अभियन्ता ने जनसामान्य को जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि शाहबाद बिसौली कछला गंगाघाट (राज्य मार्ग सं0-109) के किमी0 38 में स्थित सोत नदी पर रानेट चौराहे के समीप दीर्घ सेतु के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण सुरक्षा के दृष्टिगत भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित है।
उन्होंने बताया कि इसी मार्ग के किमी0 37 से निकलने वाले साहनपुर एवं सुजानपुर ग्रामीण मार्ग जो कि रानेट चौराहे पर मिलते हैं। इन मार्गों की चौड़ाई एवं क्षमता भारी वाहनों के आवागमन के अनुसार आंकलित नहीं है। जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत बी0के0के0 मार्ग से सुजानपुर मार्ग एवं बी0के0के0 मार्ग से साहनपुर मार्ग (ग्रामीण मार्ग) से भारी वाहनों के आवागमन हेतु किसी भी दशा में प्रयोग न किया जाय। दीर्घ सेतु क्षतिग्रस्त हो जाने के फलरूवरूप आवागमन हेतु भारी वाहनों द्वारा पूर्व से चिन्हित बिसौली-बजीरगंज-बिल्सी-कछला मार्ग एवं बिसौली-ओरछी-इस्लामनगर-रानेट चौराहा मार्ग का प्रयोग किया जाय।