एकेडमिक वर्ष 2024 -25 हेतु जनपद के 6 परीक्षा केंद्रो पर विद्याज्ञान प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई जिसमें पंजीकृत 1982 बालिकाओं के सापेक्ष 1130 एवं पंजीकृत 1851 बालकों के सापेक्ष 1064 में परीक्षा में प्रतिभाग किया यह परीक्षा बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 5 में अध्यनरत बालक बालिकाओं की होती है शिव नादर फाउंडेशन द्वारा संचालित विद्यालयों जिसमें एक विद्यालय नोएडा एवं एक विद्यालय जनपद सीतापुर में संचालित है इस परीक्षा में पास होने वाले बालक बालिकाओं की मुख्य परीक्षा होगी मुख्य परीक्षा में पास होने वाले बालक बालिकाओं को कक्षा 6 में प्रवेशित किया जाएगा तथा यहां पर कक्षा 12 तक निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी आज आयोजित परीक्षा में प्रथम पाली में प्रातः 10:30 बजे से 12:30 बजे तक बालिका वर्ग की परीक्षा आयोजित कराई गई जिसमें श्री कृष्णा इंटर कॉलेज बदायूं में पंजीकृत 410 बालिकाओं के सापेक्ष 278 हाफिज सिद्दीकी इस्लामिया इंटर कॉलेज बदायूं में 545 के सापेक्ष 227 संतोष कुमार मेमोरियल इंटर कॉलेज गंनगोला दातागंज में 253 के सापेक्ष 141 नेहरू आदर्श इंटर कॉलेज आलापुर में 260 के सापेक्ष 135 मदनलाल इंटर कॉलेज बिसौली में 257 के सापेक्ष 181 प्रमोद इंटर कॉलेज सहसवान में 257 के सापेक्ष 168 बालिकाओं ने परीक्षा में प्रतिभाग किया दूसरी पाली में अपराहन 2:30 बजे से 4:30 बजे तक श्री कृष्णा इंटर कॉलेज बदायूं में 403 के सापेक्ष 261 हाफिज सिद्दीकी इस्लामिया इंटर कॉलेज बदायूं में 540 के सापेक्ष 236 संतोष कुमार मेमोरियल इंटर कॉलेज गंनगोला दातागंज में 217 के सापेक्ष 144 नेहरू आदर्श इंटर कॉलेज आलापुर में 254 के सापेक्ष 158 मदनलाल इंटर कॉलेज बिसौली में 180 के सापेक्ष 93 प्रमोद इंटर कॉलेज सहसवान में 257 के सापेक्ष 172 बालको ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। परीक्षा में सम्मिलित बालक बालिका काफी उत्साहित दिखाई दिए साथ में उनके अभिभावक भी बच्चों को परीक्षा में सम्मिलित करा कर प्रफुल्लित नजर आए परीक्षा में जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारी जिला समन्वयक एवं समस्त एआरपी के द्वारा सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया।