जिलाधिकारी ने फीता काटकर कैंप का किया उद्घाटन
बदायूं: 03 दिसंबर। जिला कारागार में भारत सरकार के निर्देश के अनुसार ISHTH कैम्पेन के अन्तगर्त बन्दियों की सिफलिस, एच०आई०वी०, टी०वी०, हेपेटाईटीस-बी० व सी० की जॉचे जिला चिकित्सालय की टीम द्वारा की गयी।जिलाधिकारी कुमार ने ISHTΗ कैम्प का फीता काटकर उद्धघाटन किया। कैम्प में लेब टेक्नीशियन तनवीर, दिनेश, सौरव तथा कांउसलर सुषमा सिंह, सुमित सिंह, आनन्द सिंह, सन्नी दूबे व शालनी आदि ने कारागार में निरुद्ध बन्दियों का कैम्पेन में किट द्वारा उक्त जाँचें की गयीं। कैम्पेन के दौरान जिला चिकित्सालय के जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विनेश कुमार, जेलर कुँवर रणंजय सिंह, जेल चिकित्साधिकारी, शारिक हुसैन व फार्मासिस्ट शगोपाल सिंह तथा कारागार टीम ने उपस्थित रह कर कैम्पेन टीम का पूर्ण सहयोग किया। कारागार में निरुद्ध 405 बन्दियों की जाँचे की गयी। शेष बन्दियों की जाँच अगले 02 दिन में पूरी कर ली जायेगी।
—-