समग्र शिक्षा के अंतर्गत जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी एवं टी एल एम प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बदायूं के प्रांगण में दिनांक 4 दिसंबर 2023 को प्रातः 10:00 बजे से संपन्न होगा। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर प्रवेश कुमार ने जनपद की समस्त शिक्षण संस्थानों को पत्र जारी कर आदेशित किया है ।कक्षा 9 व कक्षा 10 के विद्यार्थी जूनियर वर्ग में प्रतिभाग करेंगे जबकि कक्षा 11 और कक्षा 12 के विद्यार्थी सीनियर वर्ग में प्रतिभाग करेंगे। प्रत्येक वर्ग में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को क्रमशः रुपए 4000,3000,2000 तथा पांच सांत्वना पुरस्कार 500, 500 रुपए विभाग की ओर से प्रदान की जाएंगे । पर्यावरण संबंधी मुद्दे ,जैव विविधता, मानव कल्याण में जीवन विज्ञान, वैकल्पिक ऊर्जा, गणित भौतिकी और खेल, सूचना संचार और परिवहन प्रौद्योगिकी विषयों पर आधारित स्थिर एवं क्रियाशील विज्ञान मॉडल विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे, जबकि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा टीएलएम के अंतर्गत तैयार सामग्री प्रदर्शित की जाएगी। यह जानकारी जिला विज्ञान क्लब बदायूं के समन्वयक विवेक जौहरी ने दी । कार्यक्रम का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक बदायूं की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जाएगा ।