3:28 pm Tuesday , 29 April 2025
BREAKING NEWS

कानून एवं आपराधिक प्रक्रिया, साइबर क्राइम विषयों आदि की जानकारी दी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के निर्देशन मे Student Police Experiential Learning (SPEL) कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के विभिन्न थानों द्वारा पाठशाला का आयोजन कर स्कूल के छात्र/छात्राओं को अनुभवात्मक सिखायी व लोक कौशल में सुधार तथा कानून एवं आपराधिक प्रक्रिया, साइबर क्राइम विषयों आदि की जानकारी दी गई ।

आज दिनाँक 02-12-2023 को डॉ0 ओपी सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी नगर आलोक मिश्र के निकट पर्यवेक्षण में जनपद के थाना मुजरिया, उझानी, सिविल लाइन पर “S.P.E.L कार्यक्रम” के अन्तर्गत पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र/छात्राओं द्वारा पूर्ण मनोयोग से इस पाठशाला में प्रतिभाग किया गया । जिसमें स्नातक स्तर के छात्र/छात्राओं को अनुभवात्मक सिखायी व लोक कौशल में सुधार एवं साथ ही साथ कानून एवं आपराधिक प्रक्रिया,आपराधिक अनुसंधान, यातायात नियन्त्रण, साइबर क्राइम, मानव तस्करी, कानून व्यवस्था इत्यादि जैसे विषयो की जानकारी दी गयी ।