7:38 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

पूर्व सचिव एवं समाजसेवी अब्दुल गनी का निधन

बदायूं l कस्बा वजीरगंज के वार्ड संख्या पांच निवासी पूर्व सचिव साधन सहकारी समिति एवं समाजसेवी अब्दुल गनी का सुबह निधन हो गया l वह 73 वर्ष के थे l उनके निधन पर कस्बे के तमाम लोगों ने दुख व्यक्त किया है l वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं l
उनके पुत्र शिक्षक अब्दुल राशिद ने बताया कि पिता अब्दुल गनी कुछ समय से बीमार चल रहे थे, बरेली उनका इलाज चल रहा था l शनिवार सुबह करीब 10:00 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली l उनके निधन की खबर सुनकर मोहल्ले के साथ ही कस्बे के तमाम लोग घर पर पहुंच गए l वह काफी मिलनसार थे, इसलिए उनका सभी लोग सम्मान करते थे l सभी ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है l उनके निधन पर शिक्षक राजीव कुमार, सौरभ श्रीवास्तव, महेश कुमार, सुभाष चंद्र, रामवीर सिंह, भगवान स्वरूप, भगवान दास आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया है l