4:11 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

दिसंबर शुरू होते ही कोहरे की आमद

उझानी, दिसंबर शुरू होते ही कोहरे की आमद।******उझानी बदायूं 1 दिसंबर। आज सुबह सुबह नगर को घने कोहरे ने अपनी आगोश में समेट लिया। दिसंबर शुरू होते ही पहले दिन ही हाईवे पर वाहनों को रेंगते देखा। आज सुबह घने कोहरे ने अपनी आमद शुरू कर दी। आमने-सामने का दिखाई नहीं दे रहा।लगता है ठंड का आगाज हो गया।जो दिसंबर शुरू होते ही आज घना कोहरा देखने को मिला। हाईवे पर वाहन रेंगते देखें गये। वही ट्रेने भी कोहरे के चलते लेट चल रही है। राजेश वार्ष्णेय एम के।