एक दिसंबर को चलेगा स्कूल वाहन चेकिंग अभियान।******************कमिश्नर सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर होगा बसों का फिटनेस टेस्ट।**************बदायूं 30 नवंबर। बरेली की मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने बदायूं में बीते माह हुई स्कूल बसों की भिड़ंत में पांच मौतों से सबक लेते हुए भविष्य में पुनरावृत्ति ना हो इसलिए अनाधिकृत स्कूल बाहनो का फिटनेस टेस्ट व बिना परमिट चल रहे वाहनों को जब्त कर कार्रवाई के निर्देश दिए। उसी के चलते एआरटीओ अम्बरीष कुमार ओर रमेशचंद्र प्रजापति के निर्देशन में स्कूल वाहनों को कल 1 दिसंबर को चेक किया जाऐगा।**************** जिस विभाग का काम उसी को जांच। खानापूर्ति साबित होगा अभियान। बदायूं बहुत बडा जिला है,एक दिन में सभी स्कूल वाहनों को चेक करना संभव नहीं। अच्छा होता कि स्कूलों के वाहनों को चेक करने की जिम्मेदारी एसडीएम स्तर के अधिकारियों से कराई जाती।*****************