1:40 pm Tuesday , 29 April 2025
BREAKING NEWS

गुलदस्ता भेंट कर किया गया स्वागत

उर्से कादरी में शामिल होने के लिए शेख सैयद अफ़ीफ़ उद्दीन कादरी अल जिलानी मुंबई पहुंचे एयरपोर्ट पर गुलदस्ता भेंट कर किया गया स्वागत।

बदायूं। शहर में शानोशौकत से होने वाले तीन दिवसीय 182वां सालाना उर्स ए कादरी के बतौर मेहमाने खुसूसी इराक के बगदाद शरीफ से हुजुर गौस पाक की दरगाह के सज्जादानशीन नक़ीबुल अशराफ़ सैयद अफ़ीफ़ उद्दीन कादरी अल जिलानी साहब भारत में प्रवेश कर चुके है वह देर रात मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे जहाँ चाहने वालों ने एयरपोर्ट पर गुलदस्ता भेंट कर किया ज़ोरदार स्वागत 29 नवंबर बुधवार को दोपहर 12 बजे बदायूं जिले में होगा आगमन।