12:40 pm Tuesday , 29 April 2025
BREAKING NEWS

राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्ररक्षा हेतु संविधान की उद्देशिका और मतदान की शपथ लेकर कैडेट्स ने मनाया एनसीसी दिवस

एनसीसी दिवस के अवसर पर बदायूं राजकीय महाविद्यालय आवास विकास बदायूं की प्राचार्य एनसीसी प्रभारी डॉ श्रद्धा गुप्ता ने अपने कैडेट्स के साथ राष्ट्र रक्षा एवम संविधान के प्रति निष्ठा का संकल्प लेते हुए एनसीसी दिवस मनाया तथा सभी एनसीसी कैडेट्स को समाजसेवा, मतदान और रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।
राष्ट्ररक्षा एवम संविधान की उद्देशिका का शपथ दिलाने के बाद डॉ श्रद्धा गुप्ता के नेतृत्व में आवास विकास कालोनी में रैली निकाल कर रक्तदान और मतदान के लिए लोगों को जागरुक किया गया।
डॉ श्रद्धा गुप्ता ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि आज सेना की वर्दी धारण करने वाले देश के सबसे बड़े छात्र छात्राओं वाले संगठन एनसीसी का 75 वां स्थापना दिवस है। इस पुनीत अवसर पर राष्ट्र की रक्षा के लिए संविधान, लोकतंत्र की रक्षा के लिए मतदान तथा जनजीवन की रक्षा के लिए रक्तदान का संकल्प हमारी देशसेवा और समाजसेवा की संकल्पना को और अधिक सुदृढ़ करेगा। उन्होंने ने कहा कि एक व्यक्ति के रक्तदान से चार व्यक्तियों को जीवनदान मिलता है। यह ऐसी वस्तु है जो जिसका उत्पादन आज भी आधुनिक समुन्नत विज्ञान के लिए असंभव है। घायल सैनिक या बीमार व्यक्ति को जीवन दान देने के लिए सभी स्वस्थ युवाओं के द्वारा वर्ष में तीन बार रक्तदान करना जीवनचर्या का अनिवार्य भाग होना चाहिए। देश की रक्षा सैनिक करते हैं उनके जान की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है।उन्होंने कहा कि यदि सभी मनुष्य एक दूसरे के लिए समर्पित रहे तो किसी भी प्रकार के संकट का सामना करना आसान हो जाएगा।
इस अवसर पर । प्रदीप शाक्य, शिवम, पायल जादौन, सोनल राठौड़, शिखा शर्मा, अंकित बाबू , शिवकुमार , सोनू , धनवीर , अराध्या मिश्रा,अनन्या मिश्रा, नीलम, अनूप , पवन आदि उपस्थित रहे।