बदायूं ..ककोड़ा मेला देखकर लौटते समय अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई।कादरचौक थाना क्षेत्र में बदायूं रोड पर शनिवार की रात को हुआ था हादसा ।कोतवाली क्षेत्र के मोहला नई सराय निवासी उम्र 30 अरुण गुप्ता दोपहर को बाइक से ककोड़ा मेला गया था। रात को ककोड़ा मेला से बदायूं लौटते टाइम रास्ते में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार में टक्कर मार दी। जिससे अरुण गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर लगी भीड़ ने पुलिस को सूचना दी और सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजा। इसके बाद डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया।