1:26 pm Tuesday , 29 April 2025
BREAKING NEWS

इफको गोदाम में चोरी और तिजोरी में नगदी रही सुरक्षित

इफको गोदाम में चोरी और तिजोरी में नगदी रही सुरक्षित

बदायूं शहर के मंडी के पास इफको केंद्र पर शनिवार रात को हुई चोरी । चोरों ने इन्वर्टर, बैटरी, कंप्यूटर और प्रिंटर चोरी कर के ले गए। गैस कटर से तिजौरी काटने की कोशिश तो की लेकिन काट नही पाए। तिजौरी में रखे 1.41 लाख की रुपए सुरक्षित है। रविवार को मौके पर जाकर सिविल लाइन पुलिस ने घटना की जानकारी ली ।