इफको गोदाम में चोरी और तिजोरी में नगदी रही सुरक्षित
बदायूं शहर के मंडी के पास इफको केंद्र पर शनिवार रात को हुई चोरी । चोरों ने इन्वर्टर, बैटरी, कंप्यूटर और प्रिंटर चोरी कर के ले गए। गैस कटर से तिजौरी काटने की कोशिश तो की लेकिन काट नही पाए। तिजौरी में रखे 1.41 लाख की रुपए सुरक्षित है। रविवार को मौके पर जाकर सिविल लाइन पुलिस ने घटना की जानकारी ली ।