सिलहरी
पीएस पटेल की रिपोर्ट
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मंडी समिति पुलिस चौकी से कुछ दूर साघन सहकारी समिति मंडी दुकान का पीछे का गेट तोड़कर चोरों ने समिति कार्यालय में रखा कम्प्यूटर सिस्टम समेत अन्य सामान चोरी गोदाम सचिव आनन्द ने वताया कि आज खाद का वितरण होना था लेकिन उससे पहले चोरों ने गैस सिलेंडर लगाकर चोरी कर ली जबकि खाद की तलाश में सैकड़ो किसान दुकान पर आ गए हैं खाद लेने के लिए लेकिन प्रातः काल से ही खाद लेने के लिए किसने की भीड़ एकत्र हो गई है खाद्य वितरण ही नहीं हो पाएगा आज किसान हंगामा काट रहे हैं