4:26 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

समिति कार्यालय में रखा कम्प्यूटर सिस्टम समेत अन्य सामान चोरी

सिलहरी
पीएस पटेल की रिपोर्ट

थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मंडी समिति पुलिस चौकी से कुछ दूर साघन सहकारी समिति मंडी दुकान का पीछे का गेट तोड़कर चोरों ने समिति कार्यालय में रखा कम्प्यूटर सिस्टम समेत अन्य सामान चोरी गोदाम सचिव आनन्द ने वताया कि आज खाद का वितरण होना था लेकिन उससे पहले चोरों ने गैस सिलेंडर लगाकर चोरी कर ली जबकि खाद की तलाश में सैकड़ो किसान दुकान पर आ गए हैं खाद लेने के लिए लेकिन प्रातः काल से ही खाद लेने के लिए किसने की भीड़ एकत्र हो गई है खाद्य वितरण ही नहीं हो पाएगा आज किसान हंगामा काट रहे हैं