एनएसएस के छात्र छात्राओं ने पुलिस के ऑनलाइन कार्यपद्धति को जाना
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय एवम उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे स्टूडेंट्स पुलिस अनुभवात्मक अधिगम इंटर्नशिप के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक डॉ ओपी सिंह एवम सीओ सिटी डॉ आलोक मिश्रा के के निर्देशन में जनपद के विभिन्न थानों में छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण जारी रहा।
बिनावर थाना में एस एच ओ अरविंद कुमार ने प्रशिक्षण दिया वहीं उझानी थाना में इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह, अभिषेक कुमार एवम राजकुमार ने ऑनलाइन आवेदन एफआईआर और एनसीआर का प्रशिक्षण दिया।
वहीं सदर कोतवाली में अंकित कुमार और मोहम्मद शारिक ने प्रशिक्षण दिया । थाना सहसवान एवम मुजरिया में न्यायिक मजिस्ट्रेट के कार्य और पुलिस विभाग के द्वारा न्यायालय में की जाने वाली पेशकारी के बारे में बताया गया। सहसवान मे थाना प्रभारी सौरभ सिंह एवम अलापुर थाना में प्रभारी धनंजय सिंह एवम जगवीर सिंह ने प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीआईएमटी के जगदीप श्रीवास्तव, स्नेहा बघेल, नितिन सिंह, दास कॉलेज के विशाल यादव, सुमित कुमार, अजय राठौर ,डीपी महाविद्यालय के निखिल कुमार, चांद मियां अजय कुमार सिंह संगीता नीतू सागर प्रीति एवम शोभा यादव जीबी पंत डिग्री कॉलेज कछला के बंसीधर गुप्ता मनीष कुमार साक्षी शर्मा रश्मि यादव शीतल तोमर नितिन सिंह आदि ने भाग लिया।
एनएसएस के जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल , कार्यक्रम अधिकारी डॉ जितेंद्र नाथ मिश्रा, डॉ रवि भूषण पाठक ,डॉ इति अधिकारी, डॉ मुकेश राघव, डॉ छबिराम सिंह यादव , डॉ शैलेन्द्र आदि ने प्रशिक्षण देने वाले पुलिस अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी प्रशिक्षु एनएसएस वॉलिंटियर्स को शुभकामनाएं प्रेषित किया।