1:40 pm Tuesday , 29 April 2025
BREAKING NEWS

पुलिस लाइन में सैनिक सम्मेलन

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में किया गया सैनिक सम्मेलन, पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुनकर किया गया निस्तारण।
सैनिक सम्मेलन के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं द्वारा राजपत्रित अधिकारी, जेल अधीक्षक, जिला आबकारी अधिकारी, एआरटीओ, अभियोजन अधिकारी, अग्निशमन अधिकारी, प्रभारी जीआरपी और थाना प्रभारियों/शाखा प्रभारियो के साथ की गई मासिक अपराध समीक्षा बैठक।
1. अपराध नियंत्रण व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु थाना प्रभारियों को दिए गए सख्त निर्देश।
2. आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की समयबद्ध जांच व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश ।
3. सुरक्षा/कानून व्यवस्था के दृष्टिगत प्रत्येक छोटी से छोटी घटनाओं पर गम्भीरता से कार्यवाही के दिए निर्देश ।
4. लुटेरे, चोर व गम्भीर अपराध के पेशेवर अपराधियों की सतत निगरानी व उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु थाना प्रभारियों को दिये गये निर्देश ।
6. लम्बित विवेचनाओं, प्रार्थना पत्रों की समयबद्ध जांच व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश ।
7. महिला व बच्चों से जुड़ी शिकायतों पर अत्यंत गंभीरता बरतने व सम्बंधित अपहृता की सकुशल बरामदगी के लिए दिए गए कड़े निर्देश ।
8. मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले, अवैध शस्त्रों का निर्माण व संग्रहण करने वाले, टॉप-10, ईनामिया व हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करने के दिए गए निर्देश ।
9. यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही व आमजन से सद्भाव के दिए सख्त निर्देश ।
10. थाना प्रभारी सिविल लाइन व एडीजीसी अमौल जौहरी को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित ।
विवरण- आज दिनांक 24.11.2023 को पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं द्वारा सैनिक सम्मेलन किया गया । इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया गया। इस दौरान महोदय द्वारा समस्त थानों के बीट आरक्षियों से अपने-अपने बीट की जानकारी ली गयी तथा थाना महिला आरक्षियों से मिशन शक्ति / महिला हेल्प डेस्क आदि के बारे में जानकारी ली गयी।
सैनिक सम्मेलन के उपरांत जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों/शाखा प्रभारियो के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक की गई । मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में घटित आपराधिक घटनाओं से संबंधित पंजीकृत अभियोगों एवं लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए समयबद्ध रुप से गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया । जनपद में अपराध की रोकथाम व शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।महोदय द्वारा आपरेशन दृष्टि/कन्विकश्न/त्रिनेत्र आदि के बारे में समीक्षा की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि हिस्ट्रीशीटर, ईनामिया, टॉप-10 अपराधियों, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तथा अवैध शस्त्रों का निर्माण संग्रहण व बिक्री करने वाले अपराधियों पर त्वरित एवं कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए । अभियोजन कार्यों की समीक्षा, फोरेन्सिक सैल के कार्यों की गुणवत्ता बढाने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने हेतु अधिकारी-कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।