यूपी में आज बंद रहेंगी मीट की दुकानें, साधू बावा की जयंती के चलते लिया गया फैसला
उत्तर प्रदेश में शनिवार को मांस मछली की सभी दुकानें बंद रहेंगी। सचिव नगर विकास ने इसको लेकर शासनादेश जारी कर दिया है।
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार, 25 नवंबर को मांस मछली की सभी दुकानें बंद रहेंगी। स्लाटर हाउस भी कल नहीं चलेंगे। 25 नवंबर को टीएल वासनानी की जयंती है। सरकार ने टीएल वासवानी की जयंती के चलते ही ये फैसला लिया है।शासनादेश में कहा गया है कि महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, गांधी जयंती और शिवरात्रि के महापर्व की तरह टीएल वासवानी की जयंती पर भी मांस की दुकानें बंद रखने का फैसला लिया गया है।साधु वासवानी कौन थें?
टीएल वासवानी एक साधू थे, इनका पूरा नाम थांवरदास लीलाराम वासवानी है। इनका जन्म 25 नवंबर 1879 को हुआ था। इनकी मृत्यु 16 जनवरी 1966 हुआ था। यह भारत के शिक्षा शास्त्री एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे।