संविलित विद्यालय कथरा खगेई विकास क्षेत्र जगत जनपद बदायूँ में दिनांक 24 नवम्बर, 2023 दिन शुक्रवार को विद्यालय में आंगनबाड़ी केन्द्र पर पंजीकृत 03 से 03 वर्ष के बच्चों के लिए को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों में हॉट कुक्ड फूड योजना का सफल शुभारम्भ किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान श्रीमती हरप्यारी एवं अभिभावकगण तथा ग्रामवासी उपस्थिति रहे।
विद्यालय के अध्यापक प्रधानाध्यापक श्री अनिरूद्ध शर्मा ने बताया कि प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्रों में गरम पका भोजन योजना के अन्तर्गत प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्थापित रसोईघर में विद्यालय के रसोईये द्वारा भोजन बनाया जायेगा, जिसमें आंगनबाड़ी सहायिका द्वारा सहयोग प्रदान किया जायेगा।
आज संविलित विद्यालय कथरा खगेई विकास क्षेत्र जगत जनपद बदायूँ में आंगनबाड़ी केन्द्र पर पंजीकृत 03 से 03 वर्ष के बच्चों के लिए सर्वप्रथम उनके आगमन पर उनका मंगल तिलक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिरूद्ध शर्मा, ग्राम प्रधान श्रीमती हरप्यारी तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री उर्मिला देवी एवं श्रीमती कंचनलता के द्वारा किया गया। ग्राम प्रधान हरप्यारी द्वारा बच्चों को चाकलेट एवं टॉफियां बाँटी गयी। आंगनबाड़ी के समस्त बच्चों को मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार दिन शुक्रवार को मौसमी सब्जी युक्त तेहरी का भोजन कराया गया। बच्चों के माता-पिता को बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने हेतु शपथ दिलायी गयी कि वह अपने बच्चों को प्रतिदिन बच्चों को विद्यालय पढ़ने के लिए भेजेंगे।
संविलित विद्यालय कथरा खगेई के प्रधानाध्यापक अनिरूद्ध शर्मा ने कार्यक्रम के अन्त में समस्त विद्यालय परिवार एवं सभी आगुन्तुकों, अभिभावको व ग्रामवासियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।