पुरुष नसबंदी पखवाड़ा (21) नवम्बर 2023 से 04 दिसम्बर 2023) तक मनाया जाना है। इसी क्रम में जनपद में सारथी वाहन का शुभारम्भ आज दिनांक-23.11.2023 को प्रातः 11.00 बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी बदायूँ एवं मण्डलीय कार्यक्रम प्रबन्धक द्वारा कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी बदायूँ से किया गया। जनपद स्तर पर 02 सारथी वाहन कुल 04 कार्य दिवस तक संचालित किया जायेगे जो जनपदीय मुख्यालय क्षेत्र के साथ-साथ ऐसे स्थान जैसे जैसे अर्बन स्लम, झुग्गी झोपड़ी तथा अर्बन पुअर निवास करते हो में चलाया जायेगा। इसी प्रकार ब्लाक स्तर पर कुल 03 सारथी वाहन 04 कार्यदिवस हेतु संचालित किये जायेगें। जिसके माध्यम से ब्लाक के समस्त राजस्व ग्रामों में प्रचार-प्रसार किया जायेगा। सारथी वाहन द्वारा नगरीय क्षेत्र में परिवार नियोजन संबंधी जानकारी एवं प्रचार-प्रसार किया जायेगा। माइकिंग के माध्यम से परिवार नियोजन की समस्त विधियों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना सारथी वाहन का कार्य रहेगा। पुरुष नसबंदी पखवाड़े के अन्तर्गत दिनांक 30.11.2023 को जिला चिकित्साय बदायूँ में पुरुष नसबंदी शिविर का आयोजन किया जायेगा।
उक्त कार्यक्रम में डॉ० अब्दुल सलाम नोडल अधिकारी परिवार नियोजन, डॉ० निरंजन सिंह अर्बन,
श्रीमती सुधा सोलंकी जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी बदायूँ, श्री वेदप्रकाश प्रशासनिक अधिकारी,
श्री नितेश कुमार एफपीएलएमएस मण्डलीय कोर्डिनेटर, श्री धर्मेन्द्र कुमार आशुलिपिक, श्री अरविन्द
वीसीसीएम, आदि उपस्थित रहें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बदायूँ