थाना कादर चौक क्षेत्र के गांव निजामपुर के पास लोडर वाहन से गिरकर होटल कर्मचारी की हुई मौत
थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के मीरा सराय गांव निवासी 28 वर्षीय अमित पुत्र बनवारी लाल लावेला चौक पर पप्पू के चाय के होटल पर काम करता था थाना कादरचौक क्षेत्र के निजामपुर गांव के पास अमित लोडर वाहन गिर गया और गिरकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अमित को जिला अस्पताल लेकर पहुंचा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने अमित के शव को कब्जे में लेकर बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है।
सौरभ शंखधार