6:14 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

राजकीय महिला महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान

राजकीय महिला महाविद्यालय बदायूं में शासन द्वारा प्रस्तावित “मतदाता जागरूकता अभियान” के कार्यक्रमों की श्रंखला के अंतर्गत महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. स्मिता जैन के निर्देशन में, वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. सरिता गौतम और जन्तु विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार के द्वारा एक क्विज (प्रश्नोत्तरी) प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता की थीम मतदाता जागरूकता, ईवीएम से वोट डालने की प्रक्रिया, मतदाता सूची में नाम दर्ज कराना आदि से सम्बन्धित रही।

प्रतियोगिता में अरीबा, हंसमुखी, अंजलि, इल्तमा, अनमता, पूर्णिमा, निधि सिंह, मुस्कान, अनम, शिफा उरूज, तनिषा, कशिश, हुदा नाज, सुरभि, शाजिया आदि छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम स्थान बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा हंसमुखी ने, द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा सुरभि शाक्य तथा बी.ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा अंजलि सागर ने और तृतीय स्थान बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा अरीबा ने प्राप्त किया। उक्त प्रतियोगिता के माध्यम से सभी छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त महाविद्यालय परिवार का सहयोग रहा।