बदायूं| दातागंज विधानसभा के केम्प कार्यालय पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष माननीय अजय राय जी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के निर्देशन पर जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आतिफ खान कीअध्यक्षता में कांग्रेसजन इकट्ठा होकर उत्तरकाशी की टनल में फंसे 41 मजदूरों की प्राणों की रक्षा हेतु एक प्रार्थना सभा करने हेतु दातागंज विधानसभा कार्यालय पहुँचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा कुरान शरीफ की तिलावत कर उत्तराकाशी टनल में फंसे गरीब मजदूरों की प्राणों की रक्षा करने हेतु प्रार्थना सभा की इस अवसर पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवम जिलाउपाध्यक्ष आतिफ खान ने कहा कि मानवता के आधार पर हमारा फर्ज बनता है कि हम गरीब लोगों की प्राणों की रक्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें। मोबाइल फ़ोन के माध्यम से अपनी बात रखते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा ने कहा कि भगवान भोलेनाथ उन गरीब मजदूरों की रक्षा अवश्य करेंगे। ओमकार सिंह ने आगे कहा कि हमारे पास ईश्वर से प्रार्थना करने के अलावा कोई साधन नहीं है। कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता दिल से चाहते हैं कि उन गरीब मजदूरों को बचाया जाए। आतिफ खान ने कहा कि यह मसला राजनीति का नहीं है। गरीब लोगों की जान बचाया जाना बहुत जरूरी है और कांग्रेस ईश्वर से प्रार्थना करती है कि वह उन गरीब मजदूरों के प्राणों की रक्षा करें। यस ऑफ़ सर्किल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में म्याऊं के अध्यक्ष रामपाल शाक्य रामप्रसाद महासचिव, किरनपाल सागर ,सोशल मीडिया उपाध्यक्ष मोहम्मद सैफ ,ब्लॉक उपाध्यक्ष समरेर मोहम्मद सितार, ब्लाक महासचिव अफजल हुसैन, रामपाल यादव जमालुद्दीन, ताराचंद पाल , जलालुद्दीन, आर्य राजाराम,गुलशन कुमार ,आदि कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहे।
