9:49 pm Tuesday , 29 April 2025
BREAKING NEWS

कछला पुल पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौत, एक घायल

कछला पुल पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौत,एक घायल।***/**उझानी बदायूं 21 नवंबर। कछला पुल पर एक अज्ञात वाहन से टकराकर बाईक पर सवार एक व्यक्ति को मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल हो गया। जानकारी के अनुसार सहावर कासगंज थाने के गांव रामनगर निवासी श्रवण कुमार 48 अपने साथी रनवीर 42 के साथ वाईक से सहावर जा रहे थे। सामने से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें श्रवण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वही रनवीर को गंभीर हालात में उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। चिकित्सकों ने श्रवण को मृत घोषित करते हुए।शव को पोस्टमार्टम को बदायूं भेजा। वही गंभीर घायल रनवीर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। राजेश वार्ष्णेय एमके