थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव कोली में खेत से ईटों का रोड़ा हटाते समय विषैले सांप ने किसान को काटा हुई मौत
थाना मुजरिया क्षेत्र के कोली गांव निवासी 37 वर्षीय राजेश्वर पुत्र राम सिंह रविवार को अपने खेत से ईटों का रोड़ा हटा रहे थे तो अचानक विषैला सांप निकल आया और उनके पैर में काट लिया परिजन उन्हें सहसवान के निजी अस्पताल लेकर गए जहां इलाज के दौरान राजेश्वर ने दम तोड़ दिया।
मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सोमवार को राजेश्वर के शव का पोस्टमार्टम कराया है।
सौरभ शंखधार