6:18 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

विद्युत विभाग के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

विधुत उप केंद्र सिलहरी क्षेत्र के गांव बल्लिया के जंगल में मनोज शर्मा के खेथ के ऊपर गुजर हाईटेशन विधुत लायन ढीली होकर खेतों में झूल रही है खेतो पर काम कर रहे किसान वाले वाल गये वार वार शिकायत के वाद लायन ठीक नहीं कराये जाने से आक्रोशित किसानों ने खेतों में काम छोड़कर लाइन के नीचे खड़े होकर विद्युत विभाग के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन विद्युत हेल्पलाइन 1912 पर की शिकायत

सिलहरी से पीएस पटेल की रिपोर्ट