विधुत उप केंद्र सिलहरी क्षेत्र के गांव बल्लिया के जंगल में मनोज शर्मा के खेथ के ऊपर गुजर हाईटेशन विधुत लायन ढीली होकर खेतों में झूल रही है खेतो पर काम कर रहे किसान वाले वाल गये वार वार शिकायत के वाद लायन ठीक नहीं कराये जाने से आक्रोशित किसानों ने खेतों में काम छोड़कर लाइन के नीचे खड़े होकर विद्युत विभाग के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन विद्युत हेल्पलाइन 1912 पर की शिकायत
सिलहरी से पीएस पटेल की रिपोर्ट