6:21 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

उत्तर प्रदेश हिन्दी प्रचार समिति बदायूं ने शुरू किया काव्य उत्सव कार्यक्रम

…..

उत्तर प्रदेश हिन्दी प्रचार समिति बिल्सी बदायूं ने युवा काव्य उत्सव का आगाज किया | कार्यक्रम नारायण ग्रीन हाउस तहसील गेट के सामने बैकट लान में हुआ| जिसमें मुख्य अतिथि एसडीएम बिल्सी प्रवर्धन शर्मा रहें| अध्यक्षता महंत मटरू मल शर्मा ने की|

एसडीएम बिल्सी सदर प्रवर्धन शर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनते हैं प्रतिभागियों का बिल्सी नगर में मैं हार्दिक स्वागत अभिनन्दन करता हूं | और भविष्य में ऐसे कार्यक्रम में मैं हमेशा सहयोग करता रहूंगा | हिन्दी के प्रचार प्रसार में जो लोग काम कर रहे हैं उन सभी लोगों को मैं हदय से बधाई दे रहूं |
महंत मटरू मल शर्मा ने कहा कि बिल्सी में यह एक नया कार्यक्रम है जो युवाओं के लिए मंच देगा साथ ही साहित्यिक क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करेगा | हम सभी का प्रयास रहना चाहिए कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए | कार्यक्रम में आज साहिल दर्पण प्रयागराज, आनन्द विश्वकर्मा सीतापुर, निरंजनदत मध्यप्रदेश, दिव्यांशी माहेश्वरी मैनपुरी
नीरजना शर्मा पीलीभीत अभिषेक, मिश्रा दिल्ली,आयुष यादव लखनऊ,माही मुंतजिर आदि ने काव्य पाठ किया इसके अलावा 51 विभिन्न प्रदेशों से पधारे कवि /कवियित्री ने काव्य पाठ किया|
उत्तर प्रदेश हिन्दी प्रचार समिति के विभिन्न पदाधिकारी का विशेष सहयोग रहा| जिनमें नरेंद्र गरल , सोमेन्द्र सोम , दिनेश चंद्र असावा,डां ममता नौगरिया, श्रीकृष्ण गुप्ता,सीमा चौहान,डां कमला माहेश्वरी,, शुभ्रा माहेश्वरी, ज्ञानदेवी चैयरमेन बिल्सी, विष्णु असावा, षटवदन शंखधार, संदीप मिश्रा, अचिन मासूम, ओजस्वी जौहरी, हर्षवर्धन मिश्रा, हरगोविंद पाठक, पवन शंखधार, ह्दयेनदर शंखधार, धुव्र यदुवंशी,आयुष असावा,प्रेम दक्ष, प्रशांत जैन, आदित्य तिवारी , कृष्णा आदि का विशेष सहयोग रहा|