बदायूं भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत बिसौली रामलीला मैदान में किसान मजदूर महा पंचायत 20 नवंबर को संबोधित करेंगे यह जानकारी मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने देते हुए बताया बिसौली तहसील में तीन दशक के बाद महापंचायत हो रही है उन्होंने कहा पंचायत में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रवक्ता अंतरराष्ट्रीय किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत होंगे जिनका जोरदार तरीके से खैर मकदम किया जाएगा किसानों को इस समय बुवाई के लिए डीएपी खाद नहीं मिल रही है सरेआम कालाबाजारी हो रही है आवारा पशुओं द्वारा फासले खत्म की जारी जा रही हैं धान केदो पर दलालों का बोलबाला है किसानों को चीनी मिलें बकाया पैसा नहीं दे रही है किसानों का कर्ज माफी पर सरकारी मौन धारण करके बैठी है महापंचायत में किसानों के कर्ज माफी बैंकों द्वारा जबरन कर्ज वसूली टूबैलों के विद्युत कर्मचारी अधिकारी द्वारा झूठे मुकदमे लगाकर अदालत के चक्कर कटवाना तथा उन पर जुल्म करना सभी को जग जाहिर है मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा चौधरी राकेश टिकैत के अलावा विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी प्रदेश के प्रमुख महासचिव विजेंद्र सिंह यादव विशिष्ट अतिथि होंगे जिले भर में प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिला अध्यक्ष रमाशंकर शंकर धार ने सहसवान बिल्सी बदायूं दातागंज की तहसीलों का दर्जनों गांव में घूम कर प्रचार प्रसार रात दिन किया है उनके साथ जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबा अजय पाल सिंह सदर तहसील अध्यक्ष बिल्सी सहसवान में युवा जिला अध्यक्ष अमरपाल सिंह यादव वरिष्ठ नेता झाझन सिंह बदायूं क्षेत्र में मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने भी महापंचायत के लिए भीड करने के लिए भारी मशक्कत की है मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा बिसौली की किसान मजदूर महा पंचायत के ऐतिहासिक होगी