9:05 pm Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

इलाज के दौरान मां की मौत

थाना बिल्सी क्षेत्र के दिधौनी गांव के पास बाइक सवार ने बाइक सवार मां बेटे को टक्कर मारी

इलाज के दौरान मां की मौत हुई

थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराया

बेटे का इलाज जारी

थाना बिल्सी क्षेत्र के निजामपुर गांव के निवासी वीकेश पुत्र घनश्याम अपनी मां रामवती को लेकर अपनी ननिहाल परसिया गांव थाना बिसौली गया था ।

और 16 नवंबर को भाई दूज करके अपने घर निजामपुर लौट रही थी कि थाना बिल्सी क्षेत्र के दिधौनी गांव के पास बाइक सवार ने मां बेटे को टक्कर मार दी जिसमें बेटा वीकेश और मां रामवती गंभीर रूप से घायल हो गए ।

दोनों घायलों को एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उनकी हालत को गंभीर देखते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया राजकीय मेडिकल कॉलेज से बरेली के संकल्प अस्पताल रेफर कर दिया जहां शुक्रवार को रामवती की मौत हो गई।

वहीं वीकेश का इलाज आ रही है।

रामवती की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

पुलिस ने शनिवार को रामवती के शव का पोस्टमार्टम कराया है।

पुलिस ने बाइक सवार को पकड़ लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

सौरभ शंखधार