थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के दादी की रसोई के पास चलती बाइक से गिरकर मां बेटी हुईं गंभीर घायल। इलाज को जिला अस्पताल में कराया भर्ती।
शुक्रवार को 8 बजे के समय बदायूं के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के दादी की रसोई के पास चलती बाइक से गिरकर मां बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई ।
दोनों को इलाज के लिए 108 एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायल समीमबानो पत्नी इमरान अहमद , बच्ची खुदी पुत्री इमरान अहमद निवासी वजीरगंज क्षेत्र के रहने वाली हैं फिलहाल दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है दोनों घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सौरभ शंखधार